नेवादा के गढ़ीघाट में भगवत कथा का शुभारंभ: शनिवार से सप्त दिवसीय आयोजन, गोल्डी शास्त्री सुनाएंगे कथा – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

जिले के नेवादा पूरे कस्वाती स्थित गढ़ीघाट में शनिवार से सप्त दिवसीय श्री मदभगवत कथा का शुभारंभ हो गया है। यह आयोजन सार्वजनिक सहयोग से किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से पूर्व गांव की महिलाओं और बालिकाओं ने सरयू नदी के तट से कलश भरकर शोभा यात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा में डीजे पर भक्ति गीत बज रहे थे और सभी लोग पैदल चल रहे थे। श्री मदभागवत कथा का वाचन जिला मैनपुरी निवासी गोल्डी शास्त्री द्वारा किया जाएगा। यह कथा अगले सात दिनों तक चलेगी। आयोजन के तहत प्रतिदिन सुबह 9 बजे हवन पूजन कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 8 बजे से 11 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव अधिवक्ता ने बताया कि यह आयोजन सार्वजनिक सहयोग से हो रहा है, जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी में गांव के प्रेम सागर, लच्छी राम, राम नारायण, छोटे लाल यादव, संतोष कुमार, जगदंबा विशुन नाथ और अमन कुमार सहित कई अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहेगा।
यहां भी पढ़े:  राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की एक एकड़ गन्ने की फसल जली:उदईपुर खैराहनिया के बरगदही मजरे में अज्ञात कारणों से लगी आग
Advertisement