भरवठिया बाजार में वृहद कैरियर मेले का आयोजन:विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की

4
Advertisement

भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में शनिवार को एक वृहद कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के लिए सही कैरियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज की प्रधानाचार्य रजनी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि राजेश कुमार और विशिष्ट अतिथि रजनी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इन स्टालों पर छात्रों ने स्वयं के बनाए हुए कंप्यूटर, सोलर मॉडल, मिसाइल और पेंटिंग सहित विभिन्न परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से अपनी रुचि के अनुसार भविष्य में कैरियर का चुनाव करें। उन्होंने चेतावनी दी कि दबाव में लिए गए निर्णय भविष्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। प्रधानाचार्य रेखा देवी और रजनी पाण्डेय ने बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दें और उन्हें उनकी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही भविष्य का इतिहास लिखेंगे। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी यादव, गुंजा गुप्ता, कुसमलता, मो. रजा सहित कई अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  मासूम बेटे का आरोप- पिता ने मां को मारा:श्रावस्ती में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मां बोली- बेलन से आंख पर चोट के निशान
Advertisement