दुबौलिया थाना क्षेत्र के भकरही गांव में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में तीन मवेशियों की मौत हो गई और एक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में एक झोपड़ी और उसमें रखा घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। पीड़िता लालमती, पत्नी स्वर्गीय महेश, निवासी भकरही ने बताया कि आग से उनके घर में रखा जरूरी घरेलू सामान, बर्तन, कपड़े और खाद्यान्न नष्ट हो गए। इस घटना से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक संपत्ति का बड़ा नुकसान हो चुका था। प्रशासनिक टीम ने गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।









































