श्रावस्ती जिले की दिकौली ग्राम सभा में इस साल का पहला घना कोहरा देखा गया। सोनवा थाना क्षेत्र और गिलौला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में कोहरे से गेहूं की फसल को लाभ मिलने की उम्मीद है। स्थानीय किसानों के अनुसार, यह कोहरा गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। इससे फसल को आवश्यक नमी मिलेगी, जिससे पैदावार में सुधार की संभावना है। स्थानीय निवासियों अश्विनी कुमार, राम सुहावन, राम कुमार, संतोष, अजय, राजन, सुनील, रवींद्र, अवधेश और अलख सहित कई लोगों ने इस कोहरे को फसल के लिए अनुकूल बताया। उनका कहना है कि ऐसे मौसम से गेहूं की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार होगा।









