बस्ती में पुलिस मुठभेड़ में एटीएम फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार:पकड़ते समय जानलेवा हमला करने के इरादे से फायरिंग किया था अभियुक्त, अस्पताल में भर्ती

13
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के माझा खुर्द में रविवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त एटीएम फ्रॉड और चेन स्नैचिंग के मामलों में वांछित था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पीली धातु, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पढ़िए खबर को विस्तार से… पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त कलवारी थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की। माझा खुर्द के पास अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। आरोपी पुलिस पर जानलेवा हमला करने के इरादे से फायरिंग किया था हालांकि, अभियुक्त ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के इरादे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस की तत्परता से घायल अभियुक्त को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ थाना कलवारी में एटीएम फ्रॉड का मुकदमा (200/25) और थाना कोतवाली में चेन स्नैचिंग का एक अन्य मुकदमा (424/25) दर्ज है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यहां भी पढ़े:  कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई:ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
Advertisement