श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल स्थित वार्ड नंबर-6 आज़ाद नगर में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कप्तानगंज की ओर से आ रही इस कार ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन हवा में उछल गए। कार की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह लोहे का एक बोर्ड तोड़ते हुए आगे लगे दूसरे बोर्ड से जा टकराई। इसी दौरान परतावल बाजार निवासी शेषमति रामपुर मोड़ स्थित दुकान से पैदल अपने घर लौट रही थीं। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने NH-730 पर लगातार हो रही तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
परतावल NH-730 पर बेकाबू कार ने वाहनों को रौंदा: बाइक-साइकिल चकनाचूर, महिला गंभीर घायल; चालक फरार – Partawal(Maharajganj) News
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल स्थित वार्ड नंबर-6 आज़ाद नगर में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कप्तानगंज की ओर से आ रही इस कार ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन हवा में उछल गए। कार की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह लोहे का एक बोर्ड तोड़ते हुए आगे लगे दूसरे बोर्ड से जा टकराई। इसी दौरान परतावल बाजार निवासी शेषमति रामपुर मोड़ स्थित दुकान से पैदल अपने घर लौट रही थीं। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने NH-730 पर लगातार हो रही तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया है।









































