उतरौला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर चेकिंग अभियान:पटरी पर खड़े वाहनों के चालान काटे, ठेले वालों को चेतावनी दी

4
Advertisement

उतरौला कोतवाली पुलिस ने रविवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान, सड़क और पटरी पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कई चालान काटे गए। इसके अतिरिक्त, पटरी के पास दुकानें लगाने वाले ठेला-रेहड़ी संचालकों को अपनी दुकानें निर्धारित सीमा के भीतर ही लगाने की सख्त चेतावनी दी गई। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की। इस चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक शालिनी सिंह और उपनिरीक्षक हीरालाल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 'ऑपरेशन कन्विक्शन' पर की समीक्षा बैठक:अपराधियों को सजा दिलाने पर दिया जोर, मॉनीटरिंग सेल को दिए निर्देश
Advertisement