पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को पकड़ा: ग्राम प्रधान ने झड़प कर छुड़ाया, 4 पर मुकदमा दर्ज – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

गुलहरिया जगतापुर गांव में पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को पकड़ा था, लेकिन ग्राम प्रधान ने पुलिस से झड़प कर उसे छुड़ा लिया। इस मामले में ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौराहे पर हुई। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, पुलिस ने जगतपुर गुलरिया के एक टॉप टेन वारंटी और अपराधी को गिरफ्तार किया। अपराधी को पकड़े जाने की सूचना गुलहरिया जगतापुर के ग्राम प्रधान को मिली। जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और पुलिस के हाथों से अपराधी को छुड़ा लिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां दीं, जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद, दौलतपुर चौकी के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र गिरी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर, ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यहां भी पढ़े:  नानपारा में महिला की मौत का मामला: पति समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement