श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र में भिनगा-बहराइच मार्ग पर बरदेहरा मोड़ के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बाइक के कुत्ते से टकराकर गिरने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की सूझबूझ से एक और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यह घटना बरदेहरा मोड़ पर हुई, जहां अचानक एक कुत्ता सामने आ जाने से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार तीनों लोग चोटिल हो गए और बाइक को भी नुकसान पहुंचा। इसी दौरान, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली को उसके चालक ने समय रहते रोक लिया, जिससे एक गंभीर टक्कर टल गई। बाइक चालक खुर्शीद अहमद (26 वर्ष), उनके बेटे अहमद रज़ा (6 वर्ष) और लतीफ़ (55 वर्ष) गजोबारी गांव के निवासी हैं। ये तीनों दिकौली स्थित दरगाह शरीफ़ में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक मैसर अली, जो मदरहवा के रहने वाले हैं, भी जायरीन लेकर बड़े पुरुष की दरगाह जा रहे थे। बताया गया है कि बाइक सवार और ट्रैक्टर चालक आपस में रिश्तेदार हैं। हादसे में बाइक सवारों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।









































