हरदत नगर गिरन्ट क्षेत्र में लगातार पड़ रहे घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से सरसों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। बीते कई दिनों से सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने के कारण खेतों में नमी अत्यधिक बढ़ गई है, जिससे सरसों की फसल पर विभिन्न रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। किसानों के अनुसार, कोहरे और ठंड के कारण सरसों के पौधों की बढ़वार रुक गई है। इसके साथ ही, फूल और फलियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे उनकी गुणवत्ता और संख्या प्रभावित हो रही है। लगातार बनी हुई नमी से कीट और फफूंद जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिससे सरसों के उत्पादन में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय किसान दरोगा यादव, पवन कुमार, अनीस अहमद और रक्षा राम ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। किसानों ने बताया कि यदि मौसम में जल्द सुधार नहीं हुआ तो सरसों की पैदावार पर और अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कृषि विभाग से उचित सलाह और सहयोग की मांग की है, ताकि फसलों को संभावित नुकसान से बचाया जा सके।









































