श्रावस्ती पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत बड़े स्तर पर बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया। जिले के 10 विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में 1400 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा, कानूनी अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रमों के दौरान मातृशक्ति को सम्बल योजना, कन्या सुमंगला योजना और महिला सम्मान कोष जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इसका लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181, 1930 और 112 के बारे में बताया गया। उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि इन नंबरों पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। किशोरियों को गुड टच-बैड टच, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी जागरूक किया गया। मिशन शक्ति टीमों ने महिलाओं को आत्मरक्षा के सरल उपाय भी सिखाए। इन सम्मेलनों का समग्र उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। श्रावस्ती पुलिस ने इस अवसर पर संदेश दिया कि “हर बहू-बेटी की सुरक्षा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”









































