बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र स्थित महुआपार कला गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। शुक्रवार शाम हुई इस घटना में एक युवक और उसकी बहन को पीटा गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बाप-बेटे समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अफजाल पिता अब्दुल रज्जाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 नवंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे उनका बेटा अब्दुल सलाम गांव से गुजर रहा था। तभी गांव के सद्दाम, अहमद, उनके पिता एकरार हुसेन और साइदा बेगम ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और डंडों से अब्दुल सलाम पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर अब्दुल सलाम की बहन आयशा खातून मौके पर पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर कलवारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।









































