बलरामपुर के शिवपुरा सीएचसी में डॉक्टर से मारपीट:मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, सरकारी अभिलेख फाड़ने का आरोप

9
Advertisement

हरैया सतघरवा के थाना ललिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुरा में एक चिकित्सक के साथ मारपीट और सरकारी अभिलेख फाड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार सुबह ओपीडी के दौरान सामने आई। तैनात चिकित्सक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए ललिया थाने में तहरीर दी है। सीएचसी में तैनात डॉ. प्रणव पाण्डेय ने अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। इसी दौरान सीएचसी के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक शिवकुमार पाल अपने दो साथियों के साथ ओपीडी कक्ष में घुस आए। उन्होंने डॉ. पाण्डेय पर इलाज संबंधी पर्चे अपने मेडिकल स्टोर पर भेजने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। डॉ. पाण्डेय के विरोध करने पर आरोपियों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर उन्हें चोटें पहुंचाईं। तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मेज पर रखे मरीज संबंधी पर्चे और अन्य सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया। शोर मचाने पर अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। डॉ. पाण्डेय ने यह भी बताया कि जाते समय आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह दहशत में हैं। इस संबंध में थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी शिवकुमार पाल और अन्य दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  निजी अस्पताल में गर्भपात के दौरान युवती की मौत: निचलौल में प्रेमी इलाज के लिए लाया था, अस्पताल संचालत फरार - Nichlaul News
Advertisement