बहराइच में ग्राम प्रधान का कूड़ादान टूटा: वेलहन महेशपुर में 6 महीने से गेट खराब, ग्रामीण कर रहे जांच की मांग – Vaibahi(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच जिले के वेलहन महेशपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया एक कूड़ादान एक साल के भीतर ही टूट गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसका गेट पिछले छह महीने से खराब है और घटिया निर्माण सामग्री के कारण यह उपयोग लायक नहीं रहा। ग्रामीण इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। यह कूड़ादान ग्राम प्रधान शिवरतन द्वारा लगभग एक साल पहले बनवाया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण इसका गेट जल्द ही टूट गया। गोपाल वर्मा, किशुन वर्मा, भूलन वर्मा और गोपी आर्य जैसे स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कूड़ादान के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। उनका कहना है कि यह कूड़ादान उनके किसी काम नहीं आया है और इसकी गुणवत्ता की गहन जांच होनी चाहिए।
यहां भी पढ़े:  मान्नीटांड-पृथ्वीनाथ मार्ग पर जलभराव से आवागमन बाधित: ग्रामीणों ने हंसराम पुरवा के पास पुलिया निर्माण की मांग की - Puraina(Payagpur) News
Advertisement