बहराइच में नगीन ट्रेडर्स मालिक के ठिकानों पर आईटी रेड: 24 घंटे से जारी है छापेमारी, रियल एस्टेट कारोबारी हैं मोइन खान – Bahraich News

11
Advertisement

बहराइच में नगीन ट्रेडर्स एंड मोल्डिंग के मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी मोइन खान के प्रतिष्ठानों और आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी बुधवार को शुरू हुई, जो गुरुवार दोपहर तक जारी रही। इस कार्रवाई में 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। आयकर विभाग के 30 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी आयकर टीम के सहयोग के लिए तैनात की गई है। मोइन खान के अकबरपुरा स्थित नगीन ट्रेडर्स, नाज़िरपुरा स्थित होटल और देहात कोतवाली इलाके में स्थित उनके आवास सहित कुल चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने करीब सात साल पहले नगीन ट्रेडर्स एंड माउंडलिंग कंपनी की स्थापना की थी। वह कैसरगंज और बहराइच में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट का कारोबार भी करते हैं। छापेमारी के संबंध में आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। कारोबारी मोइन खान ने बताया कि आयकर विभाग की रेड चल रही है और वे टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी किस कारण से की जा रही है, इसका जवाब अधिकारी ही दे सकते हैं।
यहां भी पढ़े:  छावनी में ट्रक की टक्कर से लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:नेशनल हाईवे पर बिखरी लकड़ियां, लगा लंबा जाम
Advertisement