बस्ती में रामजानकी मार्ग पर बुधवार रात एक स्कूटी सवार युवक से तमंचा सटाकर लूट की घटना सामने आई है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के बजाय छिनैती का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस पर धाराओं के अल्पिकरण का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव निवासी शाहरुख बुधवार रात गायघाट में रामजानकी मार्ग पर कठौआ पुल के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी पर मास्क लगाकर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने तुरंत स्कूटी की चाबी निकाल ली, जबकि दूसरे ने तमंचा सटा दिया। बदमाशों ने स्कूटी में रखा बैग और शाहरुख की तलाशी लेकर जेब से मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद वे तमंचा लहराते हुए कुदरहा की तरफ भाग गए। पीड़ित युवक ने बुधवार रात को ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पहले दो दिन का समय मांगा था। मामले के सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष ने पीड़ित युवक को थाने बुलाया और दोबारा तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, पीड़ित शाहरुख का आरोप है कि पुलिस ने दबाव डालकर दूसरी तहरीर में तमंचा और नकदी का जिक्र हटवाकर छिनैती का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर के अनुसार ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।









































