बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित बेमहरी टोला खूनीपुरवा में शुक्रवार देर रात एक तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की बहू ममता देवी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8:47 बजे वह अपने ससुर को खाना देने गई थीं। ससुर ने खाना खाने से मना कर दिया। जब वह खाना वापस रखने जा रही थीं, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घर के पास आए। ममता देवी ने बताया कि जैसे ही वह खाना कमरे में रख रही थीं, उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो तीनों लोग बाइक पर बैठकर फरार हो रहे थे। पहले उन्हें लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है, लेकिन जब उन्होंने मोबाइल की रोशनी में देखा तो ससुर खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया। मृतक के पोते अमित गौतम के अनुसार, बाबा को गोली लगने से पहले कुछ लोग आए थे। अमित उस समय लकड़ी काट रहे थे। उन लोगों ने अमित से कहा कि लकड़ी लेकर जाओ, ठंड लग रही है। अमित को लगा कि वे बाबा के परिचित होंगे या किसी काम से आए होंगे। उन लोगों ने बाबा की झोपड़ी में आग सेंकी और फिर चले गए। रात में बाबा को गोली मार दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि इस मामले में दो लोगों, गंगाराम निवासी मटेरा थाना नगर और रामसंवारे निवासी खलवा थाना दुबौलिया, के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।









































