श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से दो युवतियों के अपहरण का मामला सामने आया है। इनमें एक किशोरी और एक 19 वर्षीय युवती शामिल हैं। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला 25 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे का है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को विकास मौर्या पुत्र राजेश मौर्या बहला-फुसलाकर भगा ले गया। विकास मौर्या कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत खोटही टोला परसिया, का निवासी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, बेटी अपने साथ मां के गहने, जिसमें कान के झुमके और सोने का टीका शामिल हैं, और 85,000 रुपए नकद भी ले गई है। आरोप है कि विकास के माता-पिता और भाई भी किशोरी को भगाने में शामिल हैं। पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या कर सकते हैं। दूसरा मामला भी 25 नवंबर की रात करीब 12 बजे का है। गांव की ही एक 19 वर्षीय युवती को शिवम चौधरी नामक युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
श्यामदेउरवा में दो युवतियों का अपहरण: एक किशोरी गहने-नकद लेकर भागी, दो मामलों में केस दर्ज – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से दो युवतियों के अपहरण का मामला सामने आया है। इनमें एक किशोरी और एक 19 वर्षीय युवती शामिल हैं। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला 25 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे का है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को विकास मौर्या पुत्र राजेश मौर्या बहला-फुसलाकर भगा ले गया। विकास मौर्या कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत खोटही टोला परसिया, का निवासी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, बेटी अपने साथ मां के गहने, जिसमें कान के झुमके और सोने का टीका शामिल हैं, और 85,000 रुपए नकद भी ले गई है। आरोप है कि विकास के माता-पिता और भाई भी किशोरी को भगाने में शामिल हैं। पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या कर सकते हैं। दूसरा मामला भी 25 नवंबर की रात करीब 12 बजे का है। गांव की ही एक 19 वर्षीय युवती को शिवम चौधरी नामक युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।









