महराजगंज तराई में साप्ताहिक बाजार से जाम:ग्रामीणों ने बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग की

3
Advertisement

महराजगंज तराई में साप्ताहिक बाजार के कारण सड़कों पर अक्सर जाम लग जाता है। प्रत्येक सप्ताह बाजार लगने वाले दिन यह समस्या उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। शाम 5 बजे के आसपास जाम लगना एक सामान्य बात है। इस साप्ताहिक बाजार में आसपास के लगभग 500 गांवों से लोग खरीदारी करने आते हैं। एक सप्ताह की आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही से क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। उनका सुझाव है कि यदि बड़े वाहनों को बाजार क्षेत्र से बाहर ही रोक दिया जाए, तो यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हो सकता है। इस समस्या को लेकर राकेश कुमार खन्ना, विक्रम गुप्ता, विजय शुक्ला, डीपी राना, अमर नाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार और राजेश कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में विवाहिता ने बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या:ललिया के कुदुरगोढवा में घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
Advertisement