घुघली थाना क्षेत्र स्थित कप्तानगंज–घुघली मार्ग पर बीती रात बेलवा तिवारी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कप्तानगंज से सिसवा की ओर जा रही अर्टिगा कार को अचानक जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कार चालक अभिनंदन दुबे पुत्र सच्चिदानंद दुबे तथा पीछे बैठी पलक अग्रवाल पुत्री प्रहलाद अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों सिसवा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित कराकर यातायात बहाल कराया। परिजनों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चौकी इंचार्ज जखीरा दिलीप गौतम ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलेगी तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर: दो लोग गंभीर रूप से घायल, वाहन चालक मौके से फरार – Puraina(Maharajganj sadar) News
घुघली थाना क्षेत्र स्थित कप्तानगंज–घुघली मार्ग पर बीती रात बेलवा तिवारी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कप्तानगंज से सिसवा की ओर जा रही अर्टिगा कार को अचानक जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कार चालक अभिनंदन दुबे पुत्र सच्चिदानंद दुबे तथा पीछे बैठी पलक अग्रवाल पुत्री प्रहलाद अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों सिसवा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित कराकर यातायात बहाल कराया। परिजनों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चौकी इंचार्ज जखीरा दिलीप गौतम ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलेगी तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































