श्रावस्ती में वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली भिनगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को महज 12 घंटे के भीतर कुल 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में किया गया। इसके बाद कोतवाली भिनगा की टीम ने अपने क्षेत्र में सघन छापेमारी की। पकड़े गए सभी वारंटी विभिन्न गंभीर मामलों में वांछित थे, जिनमें मारपीट, चोरी, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम और डीपी एक्ट जैसे प्रकरण शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए सभी 11 वारंटियों को विधिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा और क्षेत्र में फरार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।









































