भवानीगंज में साजिदा हॉस्पिटल ने सेमीफाइनल जीता:कमाल युसूफ मलिक प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची टीम

3
Advertisement

भवानीगंज क्षेत्र के मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल में कमाल युसूफ मलिक प्रीमियर लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच मनकापुर लायंस और साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज ने निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट खोकर 142 रन बनाए। टीम की ओर से मानस ने 44 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनकापुर लायंस की टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 34 रनों से जीत लिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए संदीप पासवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नूरी कलेक्शन बेंवा और मनीष 11 सोनहटी के बीच समाचार लिखे जाने तक खेला जा रहा था। इस दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल में साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला इतवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर गुफरान मलिक, मोहम्मद खालिद, अहमद वहीद, महमूद मलिक, मोहम्मद शाकिर और जहीर फारुकी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में ध्वनि प्रदूषण:शादी-समारोहों में रात 10 बजे के बाद भी बज रहे तेज आवाज में डीजे
Advertisement