विकासखंड क्षेत्र के मद्दोंभट्ठा बाज़ार स्थित कल्लन चौधरी इंटर कॉलेज, मद्दो घाट के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आज आखिरी दिन इस आयोजन में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जायेगा। दंगल के अंतिम दिन पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ कराया जायेगा। इस अवसर पर आसपास के राजनेता, समाजसेवी और प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। दर्शकों में बच्चे और बड़े सभी शामिल होंगे। उपस्थित दर्शकों ने महिला और पुरुष पहलवानों का तालियों से स्वागत । पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें नगद राशि के ईनाम भी दिए जाएंगे। इस दंगल में बाबा फकीर दास सबसे चर्चित पहलवान रहे। उन्हें जनता से विशेष सराहना और ईनाम प्राप्त हुए।
मद्दो घाट दंगल का समापन, नेता-समाजसेवी रहे मौजूद:तीन दिवसीय कुश्ती में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया कौशल, जनता ने किया स्वागत
विकासखंड क्षेत्र के मद्दोंभट्ठा बाज़ार स्थित कल्लन चौधरी इंटर कॉलेज, मद्दो घाट के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आज आखिरी दिन इस आयोजन में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जायेगा। दंगल के अंतिम दिन पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ कराया जायेगा। इस अवसर पर आसपास के राजनेता, समाजसेवी और प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। दर्शकों में बच्चे और बड़े सभी शामिल होंगे। उपस्थित दर्शकों ने महिला और पुरुष पहलवानों का तालियों से स्वागत । पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें नगद राशि के ईनाम भी दिए जाएंगे। इस दंगल में बाबा फकीर दास सबसे चर्चित पहलवान रहे। उन्हें जनता से विशेष सराहना और ईनाम प्राप्त हुए।









































