अभिषेक यादव | इकौना देहात(इकौना), श्रावस्ती11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सड़क किनारे लगा ट्रांसफॉर्मर।
श्रावस्ती जिले के इकौना विकास खंड स्थित कंजड़वा रोड पर नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बरसात के मौसम में घरों में पानी भर जाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ट्रांसफार्मर न हटाए जाने के कारण नाले का निर्माण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस वजह से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर तक नाला बनाकर छोड़ दिया गया है और आगे का हिस्सा अधूरा है।
किसान यूनियन नेता रक्षा राम यादव, जगराम राव, बाबूराम गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता, दिलीप यादव, अंकित गुप्ता और हजारी गुप्ता सहित कई निवासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के कारण नाले का निर्माण बाधित है। आसपास घनी आबादी होने के कारण बरसात में पानी निकासी की समस्या गंभीर हो जाती है।
लोगों ने बताया कि अधूरा नाला बंद होने से भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों ने शासन और प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर हटवाकर नाले का निर्माण पूरा कराने की गुहार लगाई है ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।









































