बहराइच के नानपारा स्थित श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में 17% रुका हुआ महंगाई भत्ता जारी करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 25 साल से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग न करने और सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप वेतन देने की मांग की। कर्मचारियों ने अपने उत्पीड़न को बंद करने की भी अपील की। विरोध प्रदर्शन में कार्यवाहक जनरल मैनेजर वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौधरी, आनंद वर्मा, मायाराम यादव, गौरव द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, हरिओम शुक्ला, अभिलाख यादव, बलजीत सिंह, हीरालाल यादव, रत्नाकर, प्रदीप मिश्रा, असलम खान सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश नानपारा चीनी मिल कर्मचारी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर...









































