निबिहा में जंगली जानवर ने गाय को बनाया शिकार:ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग अलर्ट

39
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधवपुर के निबिहा गांव में एक जंगली जानवर ने गाय पर हमला कर उसे मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह हमला रात में गांव के बाहरी हिस्से में हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में आसपास के कई गांवों में भी ऐसे हमले हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, निबिहा, बनकटी और परसा गांवों के जंगलों में अक्सर तेंदुए देखे जाते हैं, जिससे बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  तेज प्रताप यादव के काफिले को RJD समर्थकों ने खदेड़ा, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के गूंजे नारे

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। हालांकि जानवर तेंदुआ है या फिर कोई और स्पष्ट जानकारी नहीं है, भिनगा डिवीजन के डीएफओ धनराज मीणा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। रेंजर नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर रुद्र प्रताप सिंह और विनीत सिंह सहित वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जंगली जानवर के पदचिह्नों की जांच की।

यहां भी पढ़े:  ADR रिपोर्ट का खुलासा: बिहार चुनाव में दागी उम्मीदवारों की बाढ़! हर तीसरा प्रत्याशी आपराधिक मामलों में घिरा

टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी जुटाई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गांव के आसपास के इलाकों में कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी भी की जा रही है, ताकि जानवर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि खेतों या घरों के पास मवेशियों को बांधना अब सुरक्षित नहीं है। कई ग्रामीणों ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की भी मांग की है।

यहां भी पढ़े:  परतावल: सैकड़ों साल पुराना पीपल का वृक्ष गिरा, यज्ञशाला क्षतिग्रस्त

वन विभाग की टीम मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार निगरानी कर रही है, ताकि जानवर को जल्द पकड़कर ग्रामीणों की चिंता दूर की जा सके।

Advertisement