नवाबगंज में बारिश से धान की फसल खराब:खेतों में पड़ी फसल भीगी, किसानों को नुकसान की आशंका

18
नवाबगंज में बारिश से धान की फसल खराब:खेतों में पड़ी फसल भीगी, किसानों को नुकसान की आशंका
Advertisement

नवाबगंज में गुरुवार को हुई बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश से ठंड बढ़ गई है। इससे खेतों में पड़ी धान की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बहराइच के नवाबगंज इलाके में गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर तक रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया और हवा में ठिठुरन महसूस की गई। क्षेत्र के अवधूत गांव, मिर्जापुर तिलक, भटपुरवा, नंदा गांव, ढोड़े गांव, सद्धू गांव, रिक्खी गांव और सेमरा सहित कई गांवों में खेतों में कटी पड़ी धान की फसल भीग गई है। खड़ी फसलें भी बारिश के कारण गिरने लगी हैं, जिससे नुकसान की आशंका और बढ़ गई है। किसान भुवन वर्मा और धनिराम ने बताया कि कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल अबगने से पहले ही भीग गई है। लगातार नमी के कारण धान की बालियां काली पड़ने लगी हैं। किसानों का कहना है कि यदि दो दिन और बारिश हुई तो उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। बारिश के कारण जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं बाजारों में भी रौनक कम दिखाई दी। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 12 घंटे में 43 वारंटी गिरफ्तार किए: विशेष अभियान के तहत आठ थानों ने की कार्रवाई, न्यायालय ने जारी किए थे वारंट
Advertisement