बस्ती में नाबालिग से गैंगरेप:वीडियो वायरल करने की धमकी दी, चार युवकों पर केस दर्ज; पुलिस जांच में जुटी

4
Advertisement

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक रेप का मामला सामने आया है। यह घटना 23 अक्टूबर को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट 30 अक्टूबर की रात लगभग 1:50 बजे दर्ज की गई। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के जीजा अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए हुए थे। इसी दौरान गांव के चार युवक – रवि यादव, सूरज कुमार, आनंद और दीपक यादव – ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर रवि के घर बुलाया। वहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने वाल्टरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। वाल्टरगंज थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  बर्फ, भूख, थकावट और बीमारी से मारी गई थी नेपोलियन की सेना: शोध
Advertisement