रूधौली के शिक्षक 21 नवंबर को दिल्ली रैली में होंगे:टीईटी से मुक्ति की मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने लिया निर्णय

6
Advertisement

टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर देशभर के शिक्षक 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेंगे। यह रैली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में आयोजित की जा रही है। रैली के माध्यम से 27 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग की जाएगी। शिक्षकों का तर्क है कि कोई भी कानून लागू होने के बाद ही प्रभावी होता है, इसलिए पूर्व में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी लागू करना न्यायसंगत नहीं है। इसी क्रम में, विकास क्षेत्र रुधौली में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवरतन के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों से दिल्ली रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया। संघ के मंत्री राम भवन यादव ने बताया कि रैली में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न्याय पंचायतवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में हरि गोपाल शुक्ला, राजेश यादव, रमेश विश्वकर्मा, वेद प्रकाश यादव, दिलीप चौधरी, राजेश हेमंत, फैजुर्रहमान, मनीष प्रतीक, सुहेल अहमद, नीरज चौधरी, कैलाश, रामसागर और मनोज कुमार श्रीराम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  मौत का 'रस्सी-जाल'! गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवकों को 100 मीटर तक घसीटती ले गई बाइक, दोनों गंभीर
Advertisement