जरवल में दो दिन से बूंदाबांदी से जलभराव:सड़कें जलमग्न, जनजीवन और व्यापार प्रभावित

4
जरवल में दो दिन से बूंदाबांदी से जलभराव:सड़कें जलमग्न, जनजीवन और व्यापार प्रभावित
Advertisement

जरवल, बहराइच। जरवल नगर में पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ है और स्थानीय व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है।नगर में प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन बूंदाबांदी के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। इससे बाजार में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है, जिसका सीधा असर व्यापारियों की आय पर पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर की मूलभूत व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। हल्की बारिश में ही नालियां उफान पर आ जाती हैं और सड़कें पानी से भर जाती हैं। लोगों ने नगर प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।स्थानीय निवासी गुलफाम अहमद ने बताया, “हमें नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने में भी कठिनाई हो रही है, क्योंकि मुख्य रास्तों पर ही जलभराव है। हमारी प्रशासन से मांग है कि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।”एक अन्य निवासी नसीर अहमद ने कहा कि यह जलभराव की समस्या कई वर्षों से चली आ रही है, लेकिन नगर प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि प्रशासन गंभीरता से ध्यान दे तो इस परेशानी से निजात मिल सकती है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्हें कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी।

यहां भी पढ़े:  SP leader targeted the statement of former MLA | पूर्व विधायक के बयान पर सपा नेता ने साधा निशाना: सिद्धार्थनगर में कहा- समाज को बांटने वाले बयान लोकतंत्र के लिए खतरा - Bharat Bhari(Dumariyaganj) News
Advertisement