लगातार बारिश से धान की फसल भीगी:बलरामपुर में मड़ाई प्रभावित, किसानों की चिंता बढ़ी

5
लगातार बारिश से धान की फसल भीगी:बलरामपुर में मड़ाई प्रभावित, किसानों की चिंता बढ़ी
Advertisement

बलरामपुर जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी गुरुवार को तेज बारिश में बदल गई। लगातार बारिश से खेतों में पक कर तैयार खड़ी और कटी हुई धान की फसल भीग गई है, जिससे मढ़ाई का काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है। किसानों के अनुसार, पहले कम बारिश के कारण बुवाई में देरी हुई थी। अब जब फसल तैयार हुई है, तो लगातार हो रही बरसात ने नई समस्या खड़ी कर दी है। किसान राजू, चिंताराम और कृष्ण कुमार ने बताया कि खड़ी फसल अभी कुछ हद तक सुरक्षित है, लेकिन हवा के साथ बारिश जारी रहने पर भारी नुकसान की आशंका है। जिले के कई इलाकों में खेतों में पानी भर गया है। इससे कटाई का कार्य ठप हो गया है और जहां कटाई हो चुकी है, वहां खलिहान में रखी फसल भी भीग गई है। लगातार नमी से धान की बालियां झुक गई हैं और दाने काले पड़ने लगे हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। किसान ओम प्रकाश शर्मा और फागू वर्मा का कहना है कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो उपज पर गहरा असर पड़ेगा और लागत भी नहीं निकल पाएगी। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है। आपदा विशेष अरुण सिंह ने बताया कि विभाग ने एहतियाती चेतावनी जारी की है। वहीं, जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार ने कहा कि फिलहाल फसल सुरक्षित है, लेकिन तेज बारिश जारी रही तो नुकसान की आशंका बढ़ जाएगी। बारिश के कारण खेतों में कामकाज रुक गया है। किसान आसमान की ओर देख रहे हैं, ताकि बारिश थमने पर फसल को सुखाकर मढ़ाई की जा सके। किसानों ने प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग की है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है और रिपोर्ट तैयार होने के बाद शासन को भेजी जाएगी।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: RSS पथ संचलन में बाधा डालने पर CO-SO पर गिरी गाज
Advertisement