कनहरा-हडहिया सड़क की पटरी बही, राहगीर परेशान:परसिया गांव के पास PWD सड़क क्षतिग्रस्त, मरम्मत की मांग

5
Advertisement

कनहरा से हडहिया पंपापुर जाने वाली सड़क पर परसिया गांव के समीप बरसात के कारण सड़क की पटेरिया (कंधे) बह गई हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटेरिया से मिट्टी और गिट्टी बह जाने के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों दोनों को दिक्कत हो रही है। खासकर बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की है। पंकज कुमार, ओमप्रकाश, ओमकार, साधु, तेज राम और रामकुमार जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पटेरिया के कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी मांग है कि विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।
यहां भी पढ़े:  बाल दिवस पर छात्र सहयोग फाउंडेशन ने बांटी पठन सामग्री:बलरामपुर में गरीब बच्चों को मिला जलपान, शिक्षा के प्रति किया जागरूक
Advertisement