बलरामपुर परिवार परामर्श केंद्र में 3 विवाद सुलझे:मिशन शक्ति अभियान के तहत पति-पत्नी फिर साथ आए

3
Advertisement

बलरामपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवार परामर्श केंद्र ने तीन पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित केंद्र में हुई बैठक में पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच सुलह कराई गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह बैठक आयोजित की गई थी। परामर्शदाताओं की सक्रिय मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक साथ रहने पर सहमति व्यक्त की। परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों को बड़ों का सम्मान करने और परस्पर समझ व सहयोग से जीवन की नई शुरुआत करने की सलाह दी। इन विवादों के निस्तारण में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, देवतादीन दूबे, महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, तथा महिला कांस्टेबल ज्योति, मनीषा वर्मा और पूजा का विशेष योगदान रहा। निस्तारित किए गए मामलों में अर्चना बनाम अतुल सिंह (थाना श्रीदत्तगंज), मो. अब्बूताल्बि बनाम आफरीन (थाना तुलसीपुर) और जगदीश बनाम केसारी (थाना को0देहात) शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  श्यामदेउरवा में चार बच्चों की मां ने खाया जहर: पारिवारिक कलह से परेशान महिला की जान डॉक्टरों ने बचाई - Partawal(Maharajganj) News
Advertisement