महिला से मारपीट का मामला:कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज, जांच जारी

4
Advertisement

बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के टेगरिहा बाबू गांव में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कलवारी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 29 नवंबर 2025 की शाम करीब 8:00 बजे हुई। प्रार्थिनी रिंकी, पत्नी राम जी, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके गांव के गुरुप्रसाद पुत्र महाबली और अजय उनके घर में घुस आए। जब रिंकी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज दी। गुरुप्रसाद और अजय ने कथित तौर पर महिला को लात, मुक्का और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। रिंकी के घर के लोग, चंद्रबली और संगीता, जब उन्हें बचाने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगले दिन, 30 नवंबर 2025 को, जब रिंकी का भाई विशाल (निवासी शिष्यवा, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर) उससे मिलने आया, तो उन्हीं आरोपियों ने उसे भी गाली-गलौज की, मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  दैनिक भास्कर की खबर का असर: फरेंदा में रामनगर-बरातगाड़ा सड़क की मरम्मत शुरू - Ramnagar(Pharenda) News
Advertisement