समाजसेवियों ने लगवाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर:धूसाह गांव में 131 मरीजों को मिली मुफ्त दवा, 42 को अस्पताल बुलाया

4
Advertisement

बलरामपुर नगर के धूसाह गांव में 30 नवंबर 2025 को एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल और बब्लू मिश्रा द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने लगवाया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के क्षेत्रीय सह संयोजक अवध प्रांत श्री विनय मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस आयोजन में आशुतोष मिश्रा, शिवांश ओझा, सुनील वर्मा और सुखराम वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में कुल 131 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इनमें से 42 मरीजों को आगे के सघन परीक्षण के लिए अस्पताल बुलाया गया। जांच के दौरान 37 वृद्ध जनों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया। कई अन्य लोगों में लेंस कमजोर होने की समस्या सामने आई, जिसके लिए चश्मा लगाने की सलाह दी गई। मरीजों को आंखों की देखभाल के लिए धुएं, धूल-मिट्टी, तेज धूप और पसीने से बचाव करने तथा ताजा एवं संतुलित आहार लेने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय, बलरामपुर की टीम ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दीं। टीम में डॉ. के.ए. द्विवेदी के साथ डॉ. हर्षवर्धन सिंह और सिम्मी पाण्डेय शामिल थे। इस अवसर पर संतोष पाण्डेय एडवोकेट, भानु तिवारी समाजसेवी, शिवचरण लाल, श्री कृष्ण मिश्रा, भोला आचार्य, माता प्रसाद वर्मा, देव मिश्र, राहुल त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी एडवोकेट, निकेश साहू और राम समुझ साहू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  दैनिक भास्कर की खबर का असर:लालागंज में पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा
Advertisement