श्रावस्ती जनपद के इकौना विकासखंड के इकौना देहात में हुई बेमौसम बारिश से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। स्थानीय किसानों ने इस अप्रत्याशित नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। किसानों ने बताया कि यह बारिश ऐसे समय हुई है जब धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी। रजत शुक्ला, समय प्रसाद यादव, अब्दुल मजीद उर्फ मुन्ना, राज प्रताप उर्फ शिवा सिंह और विष्णु देव शुक्ला सहित कई किसानों ने कहा कि इससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। किसानों के अनुसार, गलत समय पर हुई इस बारिश से खड़ी फसल को काफी क्षति पहुंची है। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्षतिग्रस्त फसल की कटाई कैसे की जाएगी और इस साल पूरी फसल बर्बाद होने की आशंका है। हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया, लेकिन इसका कृषि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पहले जब बारिश की उम्मीद थी तब नहीं हुई, लेकिन अब यह ऐसे समय हुई है जो फसलों के लिए अनुकूल नहीं है।









































