श्रावस्ती में सरकारी राशन की कालाबाजारी, VIDEO:नशे में धुत बाबू ने खुद को सीनियर DCO बताया, बोला- चाहे जहां छाप दो

24
Advertisement

श्रावस्ती के गिलौला क्षेत्र में सरकारी राशन की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया है। रात के अंधेरे में सरकारी राशन को ई-रिक्शा पर लोड कर ले जाते समय ग्रामीणों ने गोदाम के बाबू और राशन से लदे ई-रिक्शा को पकड़ा है। यह घटना बीती रात्रि गिलौला क्षेत्र के राजपुर गांव में स्थित सरकारी राशन गोदाम के पास हुई। गोदाम के बाबू ने नशे की हालत में स्वीकार किया कि उसे पहले शराब पिलाई गई थी। उसने यह भी कहा कि उसे माल लोड होने की जानकारी भी नहीं है। बाद ने खुद को सीनियर डीओ बताते हुए कहा कि यह माल रात में लोड हुआ है। इसे पेपर में आउट कर दो। कोई दिक्कत नहीं। उसने आरोप लगाया कि माल लोड कर ले जाने वाले व्यक्ति ने उसे शराब पिलाई थी, जबकि वह पीना नहीं चाहता था। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  नवी मुंबई एयरपोर्ट पर CISF की एंट्री, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम हुआ एक्टिव, सीनियर कमांडेंट सुनीत बने पहले CASO | CISF enters Navi Mumbai Airport smart security system activated Commandant Sunit becomes first CASO
Advertisement