श्रावस्ती के गिलौला क्षेत्र में सरकारी राशन की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया है। रात के अंधेरे में सरकारी राशन को ई-रिक्शा पर लोड कर ले जाते समय ग्रामीणों ने गोदाम के बाबू और राशन से लदे ई-रिक्शा को पकड़ा है। यह घटना बीती रात्रि गिलौला क्षेत्र के राजपुर गांव में स्थित सरकारी राशन गोदाम के पास हुई। गोदाम के बाबू ने नशे की हालत में स्वीकार किया कि उसे पहले शराब पिलाई गई थी। उसने यह भी कहा कि उसे माल लोड होने की जानकारी भी नहीं है। बाद ने खुद को सीनियर डीओ बताते हुए कहा कि यह माल रात में लोड हुआ है। इसे पेपर में आउट कर दो। कोई दिक्कत नहीं। उसने आरोप लगाया कि माल लोड कर ले जाने वाले व्यक्ति ने उसे शराब पिलाई थी, जबकि वह पीना नहीं चाहता था। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।









































