श्रावस्ती में पाइपलाइन खुदाई से सड़क जर्जर:बरावा हरगुन में स्थानीय लोग परेशान, बीमारियों का खतरा

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में पाइपलाइन बिछाने के कारण एक प्रमुख रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ सतह होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। पाइपलाइन की खुदाई के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे यह पूरी तरह से खराब हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे बच्चे खेलते समय इन गड्ढों में गिर जाते हैं, जिससे चोट लगने का खतरा बना रहता है। बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक जमा रहता है। इस जमा पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा, पानी सड़ने से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्वच्छता की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों बाबू यादव, अजय, छोटू, पूजन और शिवम ने बताया कि इस रास्ते से गुजरना अब बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

यहां भी पढ़े:  नाखून हमारे शरीर की आंतरिक सेहत का संकेत : आयुर्वेद
Advertisement