सवर्ण आर्मी ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी:कहा- आरक्षण के कारण समाज के युवाओं को नहीं मिल रहा मौका, सवर्ण आयोग गठन की मांग

3
सवर्ण आर्मी ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी:कहा- आरक्षण के कारण समाज के युवाओं को नहीं मिल रहा मौका, सवर्ण आयोग गठन की मांग
Advertisement

बहराइच में सवर्ण आर्मी की जिला इकाई ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विजय राज शुक्ला के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने मुख्य रूप से सवर्ण आयोग के गठन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरक्षण के कारण सवर्ण समाज के कई प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है। इसके अतिरिक्त, उनका आरोप था कि अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अधिनियम का दुरुपयोग कर सामान्य जाति के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन से जुड़े लोगों ने इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने और सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

यहां भी पढ़े:  प्रयागराज: पेड़ पर चढ़े बंदर ने लुटाए 500 के नोट, लूटने के लिए जमा हुई भीड़
Advertisement