सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल:खेतों में कटी धान की फसल खराब होने की आशंका

11
Advertisement

श्रावस्ती में लगातार बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि खेतों में कटी धान की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इससे पहले से ही काटी गई धान की फसलें भीग रही हैं, जिससे उनके खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसान मुस्लिम, बबलू, शरीफ और अनुज सहित अन्य किसानों ने बताया कि यदि बारिश जारी रहती है, तो खेतों में पड़ी कटी धान की फसल पूरी तरह खराब हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार नमी के कारण फसल सड़ने का खतरा भी बढ़ गया है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम साफ होते ही वे खेतों से धान को निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में बस की टक्कर से स्कूल वैन पलटी:लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
Advertisement