श्रावस्ती में कई बीघा धान बर्बाद:खेतों में पानी भरने से सड़ने लगी कटी फसल

27
Advertisement

श्रावस्ती जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने धान की फसल को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि खेतों में खड़ी और कटी हुई दोनों तरह की फसलें खराब होने की कगार पर हैं। जनपद के जमुनहा ब्लॉक सहित पूरे तराई क्षेत्र में खेतों में पानी भर गया है। कई स्थानों पर कटी हुई धान की फसल पानी में डूबकर सड़ने लगी है। इस जलभराव के कारण हजारों बीघा धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार, यदि मौसम जल्द साफ नहीं होता है, तो बची हुई फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है। इस स्थिति से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। ग्रामीण किसानों बबलू,सुधाकर,मुस्लिम आदि ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत प्रदान करने और फसल के नुकसान का सर्वेक्षण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस सर्वेक्षण के आधार पर उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे इस संकट से उबर सकें।

यहां भी पढ़े:  यूपी ट्रेड शो ने बदली किस्मत, कारोबारियों की झोली में लाखों के सौदे
Advertisement