बस्ती जिले के बहादुरपुर विकास खंड में बेमौसम बारिश से किसानों की धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार हुई बरसात के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई है। खेतों में पानी भर जाने से फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसान चिंतित हैं। यह ऐसे समय हुआ है जब धान की कटाई का काम शुरू हो चुका था। किसानों के अनुसार, इस बारिश से कटाई का काम बाधित हुआ है। जिन खेतों में कटाई शुरू हो चुकी थी, वहां धान के पौधे गिरने से कटाई में काफी कठिनाई आ रही है। इससे कटाई की लागत बढ़ने और धान के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। बारिश के कारण फसल में नमी बढ़ गई है, जिससे धान के दाने काले पड़ सकते हैं और उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द खेतों से पानी निकालें और फसल को सुखाने के उपाय करें। किसान राम करन चौधरी, सुंदरलाल यादव, लालदेव यादव, शिवयज्ञ दूबे, मनोज दुबे, जमील अहमद और अरबाज़ सहित कई किसानों ने बताया कि वे धान कटवाने की तैयारी में थे। अचानक बदले मौसम ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत में खड़ी फसल गिर गई है, और जो फसल काटकर खेत में रखी थी, वह भी सड़ने लगी है।









































