बेमौसम बारिश से धान की फसल डूबी:इकौना क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान, कटाई प्रभावित

5
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। लगातार बारिश के कारण खेतों में खड़ी पकी हुई धान की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है। जलभराव के कारण फसल सड़ने लगी है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष खेती करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। पहले लंबे समय तक सूखे ने फसलों को प्रभावित किया, फिर खाद और पानी की कमी का सामना करना पड़ा। कड़ी मेहनत के बाद जब धान की फसल तैयार हुई, तो बेमौसम बारिश ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्थानीय किसान रामनरेश यादव, भोलाराम गौतम और शिवकुमार वर्मा ने बताया कि खेतों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कटाई से पहले ही पकी हुई फसल खराब हो गई है, जिससे बड़े नुकसान की आशंका है। कुछ किसानों ने धान की कटाई शुरू कर दी थी, लेकिन बारिश के कारण खेतों में मशीनें फंस गईं और कटाई का काम बाधित हो गया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से खेतों का सर्वे कराकर उचित मुआवज़ा देने की मांग की है, ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें जल्द मदद नहीं मिली, तो वे आगामी रबी सीजन में बुआई भी नहीं कर पाएंगे। क्षेत्र के किसानों में निराशा और चिंता का माहौल है, क्योंकि धान की यह फसल ही उनकी सालभर की आय का मुख्य स्रोत थी।

यहां भी पढ़े:  सरदार पटेल की 150वीं जयंती की तैयारी:टेण्डवा सिस्टीपुर के राजकीय हाईस्कूल में कार्यक्रम की योजना बनी
Advertisement