तहसील इकौना, जनपद श्रावस्ती के ग्राम पंचायत अमारेभारिया स्थित ग्राम तेंदुआ पंडित प्राथमिक विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और सभी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को उनके आदर्शों से अवगत कराया। जयंती समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया।









































