विकासखंड जमुनहा के आदर्श इंटर कॉलेज में आज दोपहर 12 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थित अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर, अध्यापकों और अन्य महानुभावों ने बच्चों को सरदार पटेल के ऐतिहासिक जीवन और उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने छात्रों को सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया और प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम का समापन किया।









































