श्रावस्ती के जमुनहा विकास खंड में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मल्हीपुर पुलिस, थाना प्रभारी अंकुर वर्मा, चौधरी महाजन लाल गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज और लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज पटना बीरगंज के छात्रों, युवक महिला मंगल दल और प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने प्रभात पद संचलन किया। यह पद संचलन मल्हीपुर चौराहे से जमुनहा तहसील होते हुए वापस मल्हीपुर चौराहे पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र की एकता व अखंडता में उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर जन प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह, कमलेश मिश्रा और कन्हैया सिंह भी मौजूद रहे। पूर्व प्रधान पटना कन्हैया सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल रियासतों को एकजुट किया, बल्कि गरीबों को सहकारिता से जोड़कर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। उन्होंने सभी से सरदार पटेल के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता और समरसता के विकास को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता थे, जिन्होंने देश की समृद्धि और एकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें ‘लौह पुरुष’ और ‘एकता के पिता’ के रूप में जाना जाता है।









































