बलरामपुर में बेमौसम बारिश से फसलें गिरीं:किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग तेज हुई

12
बलरामपुर में बेमौसम बारिश से फसलें गिरीं:किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग तेज हुई
Advertisement

बलरामपुर के रेहरा बाजार क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी गन्ना, धान और गेहूं की फसलें पूरी तरह बिछ गई हैं, जिससे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे बिछी हुई फसलें अब सड़ने लगी हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने इन फसलों के लिए घंटों लाइन में लगकर यूरिया खाद खरीदी थी, लेकिन अचानक हुई बरसात ने उनकी सारी मेहनत बर्बाद कर दी। किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें अगली बुवाई के लिए पूंजी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अवधेश मणि वर्मा ने कहा कि बारिश ने पूरी फसल चौपट कर दी है और अब अगली बुवाई के लिए भी पूंजी नहीं बची है। अलखराम ने बताया कि उनकी तीन एकड़ में बोई गई धान की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है। बृजेश कुमार ने खाद और बीज के लिए कर्ज लिया था, जिसकी भरपाई को लेकर वे चिंतित हैं। फसलें झुक जाने से कटाई में भी भारी मुश्किलें आ रही हैं और मजदूर भी नहीं मिल पा रहे हैं। राम शबद ने इस स्थिति पर दुख व्यक्त किया। अनूप यादव और हमीद जैसे किसानों ने कहा कि वे गरीब किसान हैं और उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह खेतों पर निर्भर करती है। मोहम्मद अफजल ने बताया कि खेतों में पानी भरा होने के कारण फसल सड़ने लगी है। सत्येंद्र पटेल सहित अन्य किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने और राहत राशि प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती: इकौना में ई रिक्शा की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल..नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, चालक को लोगों ने पकड़ा
Advertisement