श्रावस्ती पुलिस ने शुक्रवार को जिलेभर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और आमजन को भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम – के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में ये कार्यक्रम चलाए गए। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने विभिन्न स्थानों पर संवाद स्थापित किया। थाना कोतवाली भिनगा की टीम ने लव विद्यापीठ इंटर कॉलेज खरगौरा में छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित किया। इसी तरह, थाना सोनवा पुलिस ने श्री राम उजागर सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज भारीगांव और श्री शिरडी साईं बाल विद्या मंदिर लक्ष्मणनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। थाना मल्हीपुर पुलिस ने लॉर्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज मल्हीपुर में छात्रों को जानकारी दी, जबकि थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने हरबंशपुर और बदला चौराहे पर आमजन से संवाद किया। थाना इकौना और थाना सिरसिया पुलिस ने भी विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों को नए कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान, थाना प्रभारियों ने बताया कि नए कानूनों में न्याय प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के कई प्रावधान शामिल हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी रखने के महत्व पर जोर दिया। पुलिस टीम के सदस्यों ने ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, साइबर सुरक्षा और विधिक साक्षरता जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाचार्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों और नागरिकों में कानून के प्रति समझ विकसित करने तथा समाज में विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज का हर वर्ग कानून के प्रति संवेदनशील और सजग बन सके।












































