डीएलएड परीक्षा में 117 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी परीक्षा:मुंडेरवा लोहदार में तृतीय सेमेस्टर के पहले दो दिनो में 117 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे

3
Advertisement

मुंडेरवा लोहदार में डीएलएड 2023 बैच के तृतीय सेमेस्टर की तीन दिवसीय परीक्षा के पहले दो दिनों में कुल 117 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। गुरुवार को पहले दिन 58 प्रशिक्षु गैरहाजिर रहे, जबकि शुक्रवार को विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन विषयों की परीक्षा में 59 प्रशिक्षु अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को भी तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक हिंदी, 11:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्कृत/उर्दू और दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक कंप्यूटर विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा प्रभारी कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 1334 प्रशिक्षुओं का नामांकन किया गया था। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें खैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, बेगम खैर इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बस्ती शामिल हैं। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि परीक्षा जिलाधिकारी द्वारा नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डायट और डीआईओएस के दो-दो पर्यवेक्षकों, सचल दस्ते और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  अमित शाह को एनाकोंडा बताने पर उद्धव पर शिंदे का पलटवार, बोले- मुंबई की तिजोरी निगल ली, पेट नहीं भरा
Advertisement