बस्ती। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर बस्ती जिले के सभी 14 ब्लॉकों में 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सचिवों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध साऊघाट ब्लॉक में तैनात सचिव प्रियंका यादव के निलंबन के विरोध में किया जा रहा है। सचिवों ने आरोप लगाया कि साऊघाट खंड विकास अधिकारी द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रियंका यादव का निलंबन अनुचित है। इन्हीं मांगों को लेकर सभी ब्लॉकों में सचिवों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर प्रदर्शन किया। विकासखंड रुधौली में भी सचिवों ने ब्लॉक सभागार में एकजुट होकर धरना दिया। इस प्रदर्शन में शैलेंद्र त्रिपाठी, जगदीश यादव, स्नेहा श्रीवास्तव, पल्लवी पटेल, तीरथ प्रसाद, रंजना चौधरी और अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में सचिव मौजूद रहे। सचिव संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही का आरोप लगाकर की गई यह कार्रवाई पूरी तरह अनुचित और एकतरफा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निलंबन वापस नहीं लिया गया और उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो आंदोलन को जिला स्तर से बढ़ाकर प्रदेश स्तर तक तेज किया जाएगा। इस आंदोलन के चलते ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सचिवों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।









































